happy-new-year-wishes-in-hindi
देखते ही देखते 2021 भी चला गया और पता भी नहीं चला। कितनी अजीब बात है ना! जब नया साल आता है। तब आने वाले 12 महीने कितने लम्बे लगते हैं और जब साल गुज़र जाता है। तब बीते हुए 2 महीने कितने छोटे लगते हैं। अब 2021 आ चुका है और हम आपके लिए 10 Latest New Year Wishes लाए हैं।

ताकि आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy New Year 2021 Wish कर सके। वैसे हमने आपके लिए New Year Shayari भी already लिख कर रखा हुआ है। इसके साथ ही Happy New Year 2021 Shayari Image भी हमने आपके लिए पहले ही upload कर रखा है। ये सभी बिल्कुल latest है।

Latest Happy New Year Wishes

नए साल में आपको ना जाने कितने ही New Year Wish massages मिलते होंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप उनको best happy New Year message भेजे। क्योंकि अपनी भाषा में नए साल की शुभकामनाएं संदेश देने का मज़ा ही कुछ और है। तो हाज़िर है आपके लिए top 10 best messages for New Year Wish.

#1. Sari Khawahishen Puri Hongi Wish

नयी उमंगे मिली हैं, नयी हसरतें पूरी होंगी।
इस नए साल आपकी सारी ख्वाहिशें पूरी होंगी।

$ads={1}
अगर आपका कोई best friend है। तो उन्हें आप normal तरीके से New Year 2021 Wish नहीं करना चाहिए। आपको अपने दोस्त को एक मजाकिया तरीके से Wish करना चाहिए। ताकि आपके दोस्त के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ सके। तो इसके लिए उन्हें भेजें हमारा लिखा हुआ Latest Funny New Year Shayari 2021 For Friends, नए साल पर फनी शायरी।

#2. Dil Se Dua Karte Hain Wish

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
हम दिल से दुआ करते हैं कि आपके ज़िन्दगी में पिछले साल जो कमियाँ रह गई थी। वो ईश्वर इस नववर्ष पूरी कर दे।

#3. Mera New Year Massage Aayega New Year Wish

हर बार नया साल आता है
हर बार नया साल आएगा।
पर हम आपको कभी छोड़कर नहीं जाएंगे
आपको हर बार मेरा New Year message आएगा

वैसे अगर आपकी कोई girlfriend है या boyfriend है तो आप उन्हें हमारा यह लिखा हुआ Special Happy New Year Romantic Shayari में भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं।

#4. Apko Har Khushi De Wish For New Year

धन दे, वैभव दे, सुख और समृद्धि दे।
भगवान करे ये नया साल आपको हर खुशी दे।

#5. Khushiyon Se Bhara Ho Wish

नए साल का हर दिन सुनहरा हो
आपकी हर रात में तारों का पहरा हो
हर दोपहर आपकी हंसी से गूंजे
आपकी हर शाम ख़ुशियों से भरा हो

$ads={2}
नए साल का स्वागत करने के साथ-साथ पुराने साल को विदा करना भी तो जरूरी है। तो 2021 की विदाई करते हुए पढ़े हमारा ये Special Bye 2021 और Welcome 2021 पर Best Quotes.

#6 Aapka Sath Chahiye New Year Massage

हमें क्या चाहिए?
बस आपकी ख़ुशियाँ ही तो चाहिए
कभी दिल दुखा दिया हो माफ़ करना
पर हर हमें आपका साथ चाहिए

#7 New Year Wish Karte Rahenge Wish

हम नें आपको पिछले साल भी New Year Wish किया था
और हमें बड़ी खुशी हो रही है आपको इस साल भी विश करते हुए। ये सबूत है हमारे अपनेपन का, हमारे साथ का और भगवान करे, हमारा ये साथ आने वाले कई सालों तक चलता रहे और हम हम आपको ऐसे ही न्यू ईयर विश करते रहे।
Wishing you a very Happy New Year 2021

आपको शेयर करने के लिए और भी लेटेस्ट शायरी और कोट्स चाहिए होंगे। तो वह इस Happy New Year 2021 पर 4 Best Quotes and Shayari में पढ़ सकते हैं।

#8 Sabse Pahle Wish Karenge Naya Saal Wish

भले ही हमारा Wish करने का अंदाज सादा है
पर सबसे पहले आपको ही New Year Wish करेंगे
ऐसा हमारा इरादा है
हम ही आपको सबसे पहले Wish करेंगे
ये हमारा पक्का वादा है
Happy वाला New Year 2021

#9 Meri Dil Se Dua Hai New Year 2021 Wish

डरना ना कभी जिंदगी से
जिंदगी तो हार जीत का जुआ है।
ये नए साल आपको कोई ग़म ना मिले
यही मेरी दिल से दुआ है।
नया साल बहुत बहुत मुबारक हो

Finally

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह Happy New Year 2021 Best And Latest Wishes post बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। हमारे बाकी के पोस्ट भी पढ़े और उन्हें शेयर करें। एक बार फिर से आपको फिर से नये वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post