2020-bye-2021-welcome-quotes-images

नया साल मुबारक हो दोस्तों… नया साल दस्तक दे चुका है और पुराना साल हमेशा के लिए आपके ज़िंदगी के दरवाज़े से बाहर जाने वाला है। इसलिए वक्त आ गया है कि आप हंसी-खुशी Old Year 2020 को bye-bye कहें और New Year 2021 का Welcom करें। इसीलिए तो हम आपके लिए Special Bye 2020 और Welcome 2021 पर Best Quotes में लाए हैं। एक बार फिर से new year में हमारी जिंदगी में दस्तक दे दी है। नया साल सिर्फ एक नया साल नहीं होता है दोस्तों।

  • नया साल नई उम्मीदों का सवेरा होता है।
  • नया साल में सपनों का बसेरा होता है।
  • नए साल में हमें कई सारी ऊंची उड़ाने मिलने वाली होती है।
  • नया साल हमारे चाहत के पंखों को खोलने वाला होता है।

तो इतने खास 2021 New Year को आप ऐसे ही जाया मत होने दीजिएगा। अपने सभी दोस्तों को, परिजनों को और परिवार वालों को नया साल मुबारक हो कहना मत भूलिएगा। आप अपने सभी प्रियजनों को New Year Wish कर सकें इसीलिए हमने पहले ही आपके लिए Happy New Year 2021 Best Shayari लिख कर रखा हुआ है।

Bye 2020 और Welcome 2021 पर Best Special Quotes

तो चलिए अब हम आपको 2020 को बाय-बाय कहने वाला और 2021 का स्वागत करने वाला उद्धरण (quote) पेश करते हैं। अच्छा लगे तो shere ज़रूर कीजिएगा।


welcome-2021-bye-2020-quotes

$ads={1}
अब वक़्त आ गया है कि हम 2020 को अलविदा कहते हुए 2020 में से, "20" हटाकर "21" लगा दें और नये साल का स्वागत करें और ज़ोर से कहें Welcome 2021

वैसे आपके परिवार वालों को भी New Year Wish करने के लिए हमने खास new year family shayari लिखी है। आप ज़रूर पढ़ें।


दिल पर पत्थर रख कर 2020 को अलविदा कह ही दो दोस्तों। क्योंकि अलविदा उसे कहते हैं। जिसके मिलने की उम्मीद खत्म हो जाती है और 2020 भी अब कभी नहीं आएगा। मगर ये जाते जाते भी 2021 का तोहफ़ा हमें देता जा रहा है। तो मुस्कुराओ और प्यार से कहो bye-bye 2020 and welcome 2021

अब नए साल में आपको अपने घर को सजाने की इच्छा तो हो ही रही होगी। लेकिन समझ नहीं आ रहा होगा कि घर कैसे सजाएं? तो आपकी मदद के लिए नए साल पर घर कैसे सजाएं पर भी पोस्ट लिख दिया है। ज़रूर पढ़िए।


2018 माना की तुम हमेशा के लिए जा रहे हो। लेकिन मेरी जिंदगी के पन्ने पर तुम्हारे नाम का पन्ना हमेशा के लिए दर्ज हो गया है और हमें 2021 के नाम का पन्ना लिखना है। bye bye 2020 और तुम्हारा स्वागत है 2021

अगर आप Facebook use करते हैं तो वहां post करने के लिए Latest 2021 New Year Shayari Image भी हमने आपके लिए upload कर रखे हैं।


2020, चलो अब सबके जिंदगी के कमरे से बाहर आओ। क्योंकि अब उस कमरे में 2021 रहेगा। चलो 2020 सबको टाटा बाय-बाय करो और 2021 से कहना कि सब उसके स्वागत की तैयारियाँ कर रहे हैं

नए साल के स्वागत के तौर पर आप कोई नया समान लेना चाहते हैं तो इन 5 चीजों को खरीदे। ये चीजें अगले कई वर्षों तक आपको इस साल की याद दिलाएगा।


जो आता है, उसे जाना ही होता है इसलिए 2020 भी जा रहा है। इसे खुशी-खुशी विदाई दो और नए साल का स्वागत करो। Welcome 2021 and bye-bye 2020

वैसे, कैसा रहेगा अगर आप इस नए साल के मौके पर इन best फोन को खरीदे? अच्छा रहेगा ना! तो जल्दी फोन खरीदे। हमने All Time Best Android Phones के बारे में यहां बताया है।


bye-2020-quote-image

तुम्हारे जाने का कोई ग़म नहीं 2020, अफसोस तो बस इस बात का है कि अब तुम कभी नहीं आओगे। Bye 2020 miss you…

वैसे हमने 31 दिसंबर के लिए हिंदी कविताएं लिखी हैं। इन कविताओं को आप सिर्फ 31 दिसंबर को ही Facebook या WhatsApp में शेयर कर सकते हैं। तो ज़रूर पढ़ें Special Poem – पुराने साल की विदाई कविता।


$ads={2}

hindi-quote-bye-2020-welcome-2021-photo

Bye 2020, तुम बहुत याद आओगे और Welcome 2021, तुमसे बहुत उम्मीदें हैं।

कहते हैं कि अगर विचार सही हो तो हर काम सही होता है। तो पढ़े हमारा खास नये साल पर अनमोल विचार।


तुमसे बहुत उम्मीदें हैं 2021, और बहुत कुछ ऐसा है जो तुमसे हमें चाहिए। जो चीजें 2020 ना दे सका, वो सब अब तुम देना। हमारी जिंदगी में तहे दिल से तुम्हारा स्वागत है।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये खास Bye 2020 और Welcome 2021 पर Best Quotes बहुत पसंद आया होगा। ये नववर्ष आपके जीवन में ढेर सारी ख़ुशियाँ लाए और आप खूब तरक्की पाए। इसी कामना के साथ एक बार फिर से Happy New Year 2021.

Post a Comment

Previous Post Next Post